Quiz: वह क्या चीज है जिसे खाने के लिए खरीदते हैं, लेकिन उसे कभी खाते नहीं हैं?

GK Quiz : आजकल इंटरनेट पर इंटरेस्टिंग जीके क्वेश्चन, (GK Questions) क्विज (GK Quiz) और पजल (Interesting Puzzle) वायरल हो रहे हैं। कई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए दिलचस्प gk प्रश्नों का ज्ञान होना जरूरी है। दरअसल आईएएस इंटरव्यू के सवालों में कई तरह के सवाल पूछे जाते है

जिनको पढने के बाद आपको मजा भी आएगा, साथ ही आपका सामान्‍य ज्ञान भी बढ़ने वाला है। इसलिए आज के इस लेख में हम आपके ज्ञान को मनोरंजन के साथ बढ़ाने के लिए जनरल नॉलेज पर क्विज भी लेकर आए हैं। जो आपकी प्रतियोगी परीक्षाओं में बहुत उपयोगी साबित हो सकते हैं

वह-क्या-चीज-है-जिसे-खाने-के-लिए-खरीदते-हैं-लेकिन-उसे-कभी-खाते-नहीं-हैं.png

आज का सवाल (gk questions and answers in hindi 🙂 : – वह क्या चीज है जिसे खाने के लिए खरीदते हैं, लेकिन उसे कभी खाते नहीं हैं?

इसका जवाब नीचे दिया गया है.

प्रश्न –: हीराकुंड बांध किस राज्य में स्थित है ?
उत्तर –: उड़ीसा

प्रश्न –: गुब्बारों में कौन सी गैस भरी जाती है ?
उत्तर –: हीलियम

प्रश्न –: भारत की सबसे पुरानी पर्वत श्रृंखला कौन सी है ?
उत्तर –: अरावली पर्वत श्रृंखला

प्रश्न –: जंतु विज्ञान का जनक किसे कहते हैं ?
उत्तर –: अरस्तू

प्रश्न –: आगरा का किला किसने बनवाया था ?
उत्तर –: अकबर

प्रश्न –: रतौंधी रोग किस विटामिन की कमी से होता है ?
उत्तर –: विटामिन A

प्रश्न –: पोंगल किस राज्य का त्योहार है ?
उत्तर –: तमिलनाडु

प्रश्न –: राष्ट्रीय महिला आयोग अधिनियम किस वर्ष संसद द्वारा पारित किया गया ?
उत्तर –: 1990 में

प्रश्न –: साधारण नमक का रासायनिक नाम क्या है ?
उत्तर –: NaCl

प्रश्न –: कार्बन का सर्वाधिक शुद्ध रूप कौनसा है ?
उत्तर –: हीरा

प्रश्न –: रक्त में लाल रंग किसके कारण होता है ?
उत्तर –: हीमोग्लोबिन

प्रश्न –: पोंगल किस राज्य का त्यौहार है ?
उत्तर –: तमिलनाडु

प्रश्न –: गिद्दा और भांगड़ा किस राज्य के लोक नृत्य हैं ?
उत्तर –: पंजाब

प्रश्न –: जलियांवाला बाग हत्याकांड कब व कहां हुआ ?
उत्तर –: 1919 ई. अमृतसर

प्रश्न –: लौह पुरुष किस महापुरुष को कहा जाता है ?
उत्तर –: सरदार पटेल

प्रश्न –: नेताजी किस महापुरुष को कहा जाता है ?
उत्तर –: सुभाष चंद्र बोस

प्रश्न –: इंसुिलन का प्रयोग किस बीमारी के उपचार में होता है ?
उत्तर –: मधुमेह

प्रश्न –: अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ?
उत्तर –: 8 मार्च

प्रश्न –: भारत की सबसे ऊंची पर्वत चोटी का क्या नाम है ?
उत्तर –: K2 – गॉडविन ऑस्टिन

आज के सवाल का जवाब (GK Question)

जवाब – खाने के बर्तन

हम आशा करते है की आपको यह GK Question answer hindi जरुर पसंद आये होंगे कृपया आप हमें कमेंट करके जरुर बातये और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे और अगर आप इन प्रश्नों की pdf download करना चाहते है तो आप हमारे Telegram Group से जुड़ जाइये

Leave a Comment