Chhattisgarh Gk Questions In Hindi | छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर

आज के इस लेख में हम आपके लिए Chhattisgarh Gk Questions In Hindi छत्तीसगढ़ से संबंधित सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आये है यदि आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो यह प्रश्न आपके लिए महत्वपूर्ण होने वाले है तो आप इन सभी प्रश्नों को अच्छी तरह से याद कर ले क्योंकि यह प्रश्न आपके आने वाले प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में सहायता करेंगे

Chhattisgarh Gk Questions In Hindi | छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर

Chhattisgarh Gk Questions In Hindi | छत्तीसगढ़ पर आधारित जीके क्वेश्चंस

प्रश्न -1 छत्तीसगढ़ राज्य की राजधानी है ?
(A) रायपुर
(B) बिलासपुर
(C) राजनांदगाँव
(D) रायगढ़

प्रश्न -2 छत्तीसगढ़ में कुल कितने राष्ट्रीय उद्यान हैं ?
(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) 6

प्रश्न -3 छत्तीसगढ़ राज्य का सर्वाधिक वर्षा वाला जिला है ?
(A) बस्तर
(B) रायगढ़
(C) सरगुजा
(D) जशपुर

प्रश्न -4 छत्तीसगढ़ का सबसे ऊंचा जलाशय कौन-सा है ?
(A) कोडार जलाशय
(B) रविशंकर जलाशय
(C) मिनीमाता जलाशय
(D) सोंढ़र जलाशय

प्रश्न -5 किस राज्य को देश का धान का कटोरा कहा जाता है ?
(A) छत्तीसगढ़
(B) उत्तर प्रदेश
(C) आंध्र प्रदेश
(D) मध्य प्रदेश

प्रश्न -6 चित्रकूट जलप्रताप कहाँ स्थित है ?
(A) ओडिशा
(B) मध्य प्रदेश
(C) छत्तीसगढ़
(D) कर्नाटक

प्रश्न -7 छत्तीसगढ़ राज्य की राजकीय पक्षी क्या है ?
(A) कोयल
(B) दूध राज
(C) तोता
(D) पहाड़ी मैना

प्रश्न -8 छत्तीसगढ़ का कौन-सा नेशनल पार्क प्रोजेक्ट टाइगर के अन्तगर्त है ?
(A) कुटरू राष्ट्रीय उद्यान
(B) इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान
(C) राष्ट्रीय उद्यान
(D) राष्ट्रीय उद्यान

प्रश्न -9 छत्तीसगढ़ में दियासलाई उद्योग कहाँ स्थापित है ?
(A) बिलासपुर
(B) जगदलपुर
(C) रायपुर
(D) रायगढ़

प्रश्न -10 छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय किस जिले में स्थित है ?
(A) रायपुर
(B) राजनांदगांव
(C) बिलासपुर
(D) रायगढ़

प्रश्न -11 छत्तीसगढ़ राज्य की राजकीय वृक्ष कौन-सा है ?
(A) बीजा
(B) साल
(C) सागौन
(D) शीशम

प्रश्न -12 छत्तीसगढ़ राज्य की मुख्य फसल कौन-सी है ?
(A) गेहूँ
(B) चावल
(C) तिलहन
(D) मक्का

प्रश्न -13 प्रथम छत्तीसगढ़ फिल्म कब बनी ?
(A) 1953 ई.
(B) 1962 ई.
(C) 1963 ई.
(D) 1973 ई.

प्रश्न -14 छत्तीसगढ़ को एक स्वतंत्र सम्भाग का दर्जा मिला ?
(A) 1862 ई. में
(B) 1885 ई. में
(C) 1909 ई. में
(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न -15 छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना कब हुई ?
(A) 1 नवम्बर 2000 ई.
(B) 10 नवम्बर 2000 ई.
(C) 15 नवम्बर 2000 ई.
(D) 20 नवम्बर 2000 ई.

प्रश्न -16 छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी नदी कौन-सी है ?
(A) नर्मदा
(B) मण्ड
(C) महानदी
(D) इन्द्रावती

प्रश्न -17 छत्तीसगढ़ का प्रथम शहीद सेनानी कौन था ?
(A) सुरेंद्र साय
(B) वीर नारायण सिंह
(C) हनुमान सिंह
(D) गुण्डाधूर

प्रश्न -18 छत्तीसगढ़ राज्य का प्रथम सॉफ्टवेयर पार्क कहाँ स्थापित किया जा रहा है ?
(A) राजिम
(B) कोरबा
(C) भिलाई
(D) धमतरी

प्रश्न -19 छत्तीसगढ़ राज्य के प्रथम मुख्य सचिव कौन बने ?
(A) मोहन शुक्ला
(B) इंदिरा मिश्र
(C) सुभाष मिश्र
(D) अरुण कुमार

प्रश्न -20 छत्तीसगढ़ के किस संभाग में सबसे ज्यादा जिले हैं ?
(A) बिलासपुर
(B) सरगुजा
(C) रायपुर
(D) बस्तर

प्रश्न -21 वन क्षेत्रफल की दृष्टि से छत्तीसगढ़ राज्य का भारतीय राज्यों में कौन-सा स्थान है ?
(A) तीसरा
(B) आठवां
(C) सातवां
(D) पांचवां

प्रश्न -22 छत्तीसगढ़ राज्य की आकृति किसके समान है ?
(A) करेला
(B) डॉल्फिन
(C) समुद्री घोड़ा
(D) मछली

प्रश्न -23 निम्न में से कौन-सा जलप्रताप बस्तर में नहीं है ?
(A) चित्र धारा
(B) मंद्रा
(C) तीरथगढ़
(D) तामड़ा घूमर

प्रश्न -24 छत्तीसगढ़ राज्य के निम्न जनपदों में से मैकाल पर्वत श्रेणी किसका भाग नहीं है ?
(A) राजनांदगांव
(B) बिलासपुर
(C) रायगढ़
(D) कवर्धा

प्रश्न -25 छत्तीसगढ़ राज्य की राजकीय पशु क्या है ?
(A) शेर
(B) हिरण
(C) जंगली भैंसा
(D) सांभर

प्रश्न -26 छत्तीसगढ़ का प्रथम कवि किसे माना जाता है ?
(A) पंडित गोपाल मिश्र
(B) नरसिंह दास
(C) धर्मदास
(D) प्रहलाद दूबे

प्रश्न -27 ‘मुक्तिबोध’ के नाम से कौन जाने जाते हैं ?
(A) माधव राव सप्रे
(B) लोचन प्रसाद पाण्डेय
(C) गजानन माधव
(D) श्रीकान्त वर्मा

प्रश्न -28 इन्दिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर की स्थापना कब हुई ?
(A) 1983 ई०
(B) 1993 ई०
(C) 1988 ई०
(D) 1987 ई०

प्रश्न -29 छत्तीसगढ़ में मिनी स्टील प्लाण्ट स्थापित है ?
(A) रायपुर
(B) महासमुन्द
(C) बिलासपुर
(D) कोरबा

प्रश्न -30 छत्तीसगढ़ का प्रथम मराठा शासक था ?
(A) भास्कर पंत
(B) बिम्बाजी भोंसला
(C) रघुजी
(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न -31 रायपुर की नगर माता किसे कहा जाता है ?
(A) बिन्नी बाई
(B) सरला शुक्ला
(C) मुन्नी आपा
(D) तीजन बाई

प्रश्न -32 छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी सिंचाई परियोजना है ?
(A) पैरी परियोजना
(B) कोडार परियोजना
(C) महानदी परियोजना
(D) जोंक परियोजना

प्रश्न -33 जशपुर की खुरजा पहाड़ी से निकलने वाली नदी है ?
(A) इर्ब
(B) रिहन्द
(C) कन्हार
(D) दूध

प्रश्न -34 छत्तीसगढ़ विधानसभा के प्रथम उपाध्यक्ष कौन बने ?
(A) बनवारी लाल अग्रवाल
(B) नन्द कुमार साय
(C) गोपाल तिवारी
(D) मोहन शुक्ला

प्रश्न -35 राज्य के किस जिले में सर्वाधिक आरक्षित वन पाए जाते हैं ?
(A) बस्तर
(B) दुर्ग
(C) दन्तेवाड़ा
(D) सरगुजा

प्रश्न -36 किस जिले को विभाजित कर बीजापुर जिला बनाया गया ?
(A) कांकेर
(B) रायगढ़
(C) बस्तर
(D) दंतेवाड़ा

प्रश्न -37 भौतिक दृष्टि से छत्तीसगढ़ को कितने भागों में बाँटा गया है ?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5

प्रश्न -38 छत्तीसगढ़ के नवीनतम वन्य जिव अभयारण्य है ?
(A) अबूझमाड़
(B) भोरमदेव
(C) मायकोट
(D) समरसोत

प्रश्न -39 क्षेत्रफल की दृष्टि से राज्य राज्य का सबसे बड़ा वन्य जीव अभयारण्य कौन-सा है ?
(A) अचानकमार
(B) समरसोत
(C) सीतानदी
(D) तमोर पिंगला

प्रश्न -40 छत्तीसगढ़ में तीरथगढ़ जलप्रताप किस नदी पर निर्मित है ?
(A) मुंगबहार
(B) डाकिनी
(C) इन्द्रावती
(D) शाकिनी

प्रश्न -41 छत्तीसगढ़ राज्य में लोक सभा के कितने निर्वाचन क्षेत्र हैं ?
(A) 9
(B) 11
(C) 13
(D) 18

प्रश्न -42 महानदी की उत्पत्ति किस राज्य से होती है ?
(A) ओडिशा
(B) महाराष्ट्र
(C) छत्तीसगढ़
(D) म. प्र.

प्रश्न -43 छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक सिंचाई किसके द्वारा होती है ?
(A) तालाब
(B) नलकूप
(C) कुआँ
(D) नहर

प्रश्न -44 छत्तीसगढ़ का प्रथम खुला जेल कौन-सा है ?
(A) मसगांव
(B) अन्जोरा
(C) बीजापुर
(D) लाला

प्रश्न -45 रायपुर शहर की स्थापना कब हुई ?
(A) 1689 ई.
(B) 1818 ई.
(C) 1857 ई.
(D) 1864 ई.

प्रश्न -46 कोसा अनुसन्धान केंद्र कहाँ स्थित है ?
(A) जांजगीर
(B) सरगुजा
(C) रायगढ़
(D) चांपा

प्रश्न -47 छत्तीसगढ़ क्षेत्र से प्रथम महिला सांसद कौन थी ?
(A) गंगा पोटाई
(B) करूणा शुक्ला
(C) मिनीमाता
(D) रश्मि देवी

प्रश्न -48 महानदी की सहायक नदी है ?
(A) कवर्धा
(B) धमतरी
(C) बस्तर
(D) कोरिया

प्रश्न -49 छत्तीसगढ़ राज्य का सर्वाधिक भौगोलिक क्षेत्र किसके अंतगर्त है ?
(A) पहाड़ी
(B) पाट
(C) मैदानों और नदियों के बेसिन
(D) पठार

प्रश्न -50 छत्तीसगढ़ किस राज्य के साथ न्यूनतम लम्बी सीमा बनाता है ?
(A) ओडिशा
(B) मध्य प्रदेश
(C) उत्तर प्रदेश
(D) आंध्र प्रदेश

प्रश्न -51 छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय जागरण के अग्रदूत थे ?
(A) गुण्डाधूर
(B) खूबचंद बघेल
(C) पं सुंदरलाल शर्मा
(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न -52 छत्तीसगढ़ में वन्य जीव अभ्यारण्यों की संख्या कितनी है ?
(A) 7
(B) 8
(C) 10
(D) 11

प्रश्न -53 छत्तीसगढ़ का सबसे ठंडा स्थान कौन-सा है ?
(A) अम्बिकापुर
(B) चांपा
(C) जगदलपुर
(D) रायपुर

प्रश्न -54 कोरबा शहर किस नदी के किनारे स्थित है ?
(A) नारंगी
(B) खारून
(C) हसदो
(D) अरपा

प्रश्न -55 छत्तीसगढ़ राज्य के प्रथम राज्यपाल कौन थे ?
(A) प्रभात कुमार
(B) दिनेश नंदन सहाय
(C) सी. रंगराजन
(D) भाई महावीर

प्रश्न -56 छत्तीसगढ़ का वन मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
(A) दुर्ग
(B) सरगुजा
(C) जगदलपुर
(D) बिलासपुर

प्रश्न -57 छत्तीसगढ़ के किस जिले में गोमरदा वन्य जीव अभ्यारण्य स्थित है ?
(A) रायगढ़
(B) बिलासपुर
(C) सरगुजा
(D) जांजगीर चांपा

प्रश्न -58 छत्तीसगढ़ में परगना पद्धति का जन्मदाता था ?
(A) महीपतराव दिनकर
(B) बीकाजी गोपाल
(C) विट्ठल दिनकर
(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न -59 छत्तीसगढ़ में जूट उद्योग किस स्थान पर है ?
(A) धमतरी
(B) कोरिया
(C) रायगढ़
(D) महासमुन्द

प्रश्न -60 छत्तीसगढ़ में लागू पंचायती राज व्यवस्था का स्वरूप है ?
(A) दो स्तरीय
(B) चार स्तरीय
(C) एक स्तरीय
(D) त्रिस्तरीय

प्रश्न -61 निम्नलिखित में से किस स्थान को साल वनों की द्वीप कहा जाता है ?
(A) सरगुजा
(B) राजनांदगांव
(C) कांकेर
(D) बस्तर

प्रश्न -62 छत्तीसगढ़ की सीमा का अधिकांश भाग किस राज्य की सीमा से लगा हुआ है ?
(A) आन्ध्र प्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) ओडिशा
(D) मध्य प्रदेश

प्रश्न -63 छत्तीसगढ़ के दक्षिणी छोर पर स्थित जिला है ?
(A) कांकेर
(B) सुकमा
(C) जांजगीर
(D) दन्तेवाड़ा

प्रश्न -64 छत्तीसगढ़ में देवपाल मोची ने कहाँ पर नारायण मंदिर स्थापित करवाया ?
(A) रतनपुर
(B) तुम्माण
(C) खल्लारी
(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न -65 छत्तीसगढ़ के किस जिले सबसे कम तहसीलें हैं ?
(A) कोरबा
(B) कांकेर
(C) नारायणपुर
(D) कोरिया

प्रश्न -66 छत्तीसगढ़ पर सबसे लम्बी अवधि तक किसने शाशन किया ?
(A) कल्चुरियों ने
(B) अंग्रेजों ने
(C) मराठों ने
(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न -67 छत्तीसगढ़ के प्रथम जलविद्युत केन्द्र हसदेव बांगो की स्थापना कब हुई थी ?
(A) 1959 में
(B) 1967 में
(C) 1963 में
(D) 1977 में

प्रश्न -68 छत्तीसगढ़ में निम्नलिखित में से कौन-सा जिला मुख्यालय नहीं है ?
(A) बस्तर
(B) बालौद
(C) जशपुर
(D) कांकेर

प्रश्न -69 छत्तीसगढ़ राज्य की जलवायु कैसी है ?
(A) समशीतोष्ण
(B) अल्पाइन
(C) उष्ण कटिबंधनीय
(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न -70 छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक वर्षा क्षेत्र है ?
(A) कवर्धा
(B) अबूझमाड़
(C) बिलासपुर
(D) कोरिया

प्रश्न -71 छत्तीसगढ़ के निम्नलिखित में से किस जिले में सबसे अधिक वन क्षेत्र है ?
(A) कोरबा
(B) महासमुन्द
(C) कोरिया
(D) सरगुजा

प्रश्न -72 छत्तीसगढ़ की दूसरी महत्वपूर्ण नदी है ?
(A) इन्द्रावती
(B) ईव
(C) जोंक
(D) शिवनाथ

प्रश्न -73 छत्तीसगढ़ का सर्वाधिक सिंचित जिला है ?
(A) सरगुजा
(B) दुर्ग
(C) धमतरी
(D) रायपुर

प्रश्न -74 महानदी किस जिले से निकलती है ?
(A) रायगढ़
(B) सरगुजा
(C) धमतरी
(D) बिलासपुर

प्रश्न -75 छत्तीसगढ़ का न्यूनतम सिंचित जिला है ?
(A) सरगुजा
(B) कांकेर
(C) बस्तर
(D) कवर्धा

प्रश्न -76 छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय का पीठ स्थित है ?
(A) नया रायपुर
(B) बिलासपुर
(C) जगदलपुर
(D) भिलाई

प्रश्न -77 छत्तीसगढ़ के किस नेता को बस्तर का टाइगर भी कहा जाता है ?
(A) महेन्द्र कर्मा
(B) केदार कश्यप
(C) अरविन्द नेताम
(D) बलिराम कश्यप

प्रश्न -78 छत्तीसगढ़ में दूरदर्शन की शुरुआत कब हुई ?
(A) 1970 ई.
(B) 1972 ई.
(C) 1982 ई.
(D) 1984 ई.

प्रश्न -79 प्राचीन काल में छत्तीसगढ़ क्षेत्र को किस नाम से जाना जाता था ?
(A) उत्तर कोशल
(B) दक्षिण पांचाल
(C) उत्तर पांचाल
(D) दक्षिण कोशल

प्रश्न -80 छत्तीसगढ़ में आर्यों का प्रवेश व प्रसार किस काल में हुआ ?
(A) उत्तर-वैदिक काल में
(B) ऋग्वैदिक काल में
(C) ये दोनों में
(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न -81 छत्तीसगढ़ राज्य की राजकीय भाषा है ?
(A) हिंदी
(B) गौड़ी
(C) अंग्रेजी
(D) छत्तीसगढ़ी

प्रश्न -82 छत्तीसगढ़ राज्य की सीमाएँ कितने भारतीय राज्यों के साथ लगी हुई है ?
(A) 5
(B) 6
(C) 7
(D) 8

प्रश्न -83 छत्तीसगढ़ पर सबसे लम्बी अवधि तक किसने शासन किया ?
(A) कल्चुरियों ने
(B) अंग्रेजों ने
(C) मराठों ने
(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न -84 सरगुजा जिले का जिला मुख्यालय है ?
(A) अंबिकापुर
(B) कुसमी
(C) विश्रामपुर
(D) सूरजपुर

प्रश्न -85 छत्तीसगढ़ राज्य में कुल कितने प्रशासनिक संभाग हैं ?
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5

प्रश्न -86 छत्तीसगढ़ में स्थित दक्षिण कोशल की राजधानी थी ?
(A) साकेत
(B) पाटलिपुत्र
(C) श्रावस्ती
(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न -87 सरगुजा रियासत को किस वर्ष छत्तीसगढ़ में शामिल किया गया ?
(A) 1887 ई. में
(B) 1885 ई. में
(C) 1906 ई. में
(D) 1909 ई. में

प्रश्न -88 छत्तीसगढ़ के मैदान की औसत ऊंचाई कितनी है ?
(A) 190 मीटर
(B) 200 मीटर
(C) 210 मीटर
(D) 220 मीटर

प्रश्न -89 छत्तीसगढ़ का भारत के 26वें राज्य के रूप में गठन कब हुआ ?
(A) 01.11.2000
(B) 07.11.2000
(C) 14.11.2000
(D) 15.11.2000

प्रश्न -90 छत्तीसगढ़ सरकार के राज्य प्रतीक चिन्ह में किस फसल की बालियाँ अंकित है ?
(A) गेंहूं
(B) ज्वार
(C) बाजरा
(D) धान

प्रश्न -91 इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान किस जिले में स्थित है ?
(A) रीवा
(B) सरगुजा
(C) बीजापुर
(D) बिलासपुर

प्रश्न -92 छत्तीसगढ़ में सबसे अधिक कौन-सी मिट्टी पायी जाती है ?
(A) काली मिट्टी
(B) कन्हार मिट्टी
(C) लाल-पीली मिट्टी
(D) मटासी मिट्टी

प्रश्न -93 छत्तीसगढ़ की प्रथम छत्तीसगढ़ी फिल्म है ?
(A) पुन्नी के चन्दा
(B) कहि देवे सन्देश
(C) मयारू भौजी
(D) मोर छइयां भुइयां

प्रश्न -94 छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग के प्रथम अध्यक्ष कौन बने ?
(A) डब्ल्यू. ए. शेषक
(B) मोहन शुक्ल
(C) नन्द कुमार साय
(D) आर. एस. गर्ग

प्रश्न -95 कल्चुरियों के बाद किसने छत्तीसगढ़ की सत्ता संभाली ?
(A) मराठों ने
(B) सोमवंशियों ने
(C) अंग्रेजों ने
(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न -96 छत्तीसगढ़ विधान सभा के प्रथम अध्यक्ष कौन बने ?
(A) बनवारी लाल अग्रवाल
(B) राजेन्द्र प्रसाद शुक्ला
(C) एस. के. के. हरी
(D) के एम. अग्रवाल

प्रश्न -97 छत्तीसगढ़ सरकार के राज्य प्रतीक चिन्ह की आकृति कैसी है ?
(A) गोलाकार
(B) सर्पाकार
(C) आयताकार
(D) वर्गाकार

प्रश्न -98 छत्तीसगढ़ फिल्मों के प्रथम निर्माता कौन थे ?
(A) राजेंद्र तिवारी
(B) मनु नायक
(C) इनायत अली
(D) पवन सिंह

प्रश्न -99 ‘छत्तीसगढ़ के जनकवि’ के रूप में कौन मान्य हैं ?
(A) रामेश्वर शुक्ल अंचल
(B) कोदूराम दलित
(C) बिनोद कुमार शुक्ल
(D) प्रभाकर चौबे

प्रश्न -100 छत्तीसगढ़ में निम्नलिखित में से कौन-सा क्षेत्र कम वर्षा प्राप्त करता है ?
(A) मैकाल रेंज
(B) राय गढ़ पठार
(C) बस्तर पठार
(D) पाठ क्षेत्र

प्रश्न -101 निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य छत्तीसगढ़ की सिमा को नहीं छूता है ?
(A) कर्नाटका
(B) म. प्र.
(C) आ. प्र.
(D) ओडिशा

प्रश्न -102 रायपुर जिले से कितने जिलों की सीमाएं लगी हुई है ?
(A) 5
(B) 4
(C) 6
(D) 7

प्रश्न -103 किसे छत्तीसगढ़ का मंगल पाण्डे कहा जाता है ?
(A) वीर नारायण सिंह
(B) गुण्डाधूर
(C) हनुमान सिंह
(D) सुरेंद्र साय

प्रश्न -104 स्थापना के आधार पर छत्तीसगढ़ का भारत के राज्यों में क्रम है ?
(A) 25 वां
(B) 26 वां
(C) 27 वां
(D) 28 वां

प्रश्न -105 रक्सगण्डा जलप्रताप किस जिले में स्थित है ?
(A) सरगुजा
(B) बस्तर
(C) रायपुर
(D) दन्तेवाड़ा

प्रश्न -106 छत्तीसगढ़ के वनों में सर्वाधिक पाया जाने वाले वृक्ष है ?
(A) साल
(B) सागौन
(C) बीजा
(D) बांस

प्रश्न -107 छत्तीसगढ़ से कर्क रेखा गुजरती है ?
(A) ऊपरी भाग से
(B) मध्य भाग से
(C) निचले भाग से
(D) कहीं से नहीं

प्रश्न -108 चित्रकूट बांध किस नदी पर स्थित है ?
(A) इन्द्रावती
(B) जोंक
(C) शिवनाथ
(D) इर्ब

प्रश्न -109 छत्तीसगढ़ राज्य के सर्वप्रथम गठन विचार के संकल्पनाकार हैं ?
(A) सुन्दर लाल शर्मा
(B) माधव राव सम्प्रे
(C) वीर नारायण सिंह
(D) रविशंकर शुक्ल

प्रश्न -110 छत्तीसगढ़ राज्य की आकृति किसके समान प्रतीत होती है?
(A) दरियाई घोड़ा
(B) मछली
(C) सांप
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

प्रश्न -111 पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर की स्थापना किस वर्ष हुई ?
(A) 1938 ई०
(B) 1956 ई०
(C) 1962 ई०
(D) 1964 ई०

प्रश्न -112 बिरजू महाराज का सम्बन्ध किस क्षेत्र से है ?
(A) खेल
(B) लेखन
(C) गायन
(D) नृत्य

प्रश्न -113 छत्तीसगढ़ का ब्रिटिश साम्राज्य में विलय हुआ ?
(A) 1757 ई. में
(B) 1854 ई. में
(C) 1857 ई. में
(D) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न -114 ग्रीष्म काल में छत्तीसगढ़ का सबसे गर्म स्थान कौन है ?
(A) रायपुर
(B) दुर्ग
(C) रायगढ़
(D) चांपा

प्रश्न -115 छत्तीसगढ़ के किस जिले में सबसे अधिक तहसीलें हैं ?
(A) राजनांदगाँव
(B) सरगुजा
(C) बिलासपुर
(D) दुर्ग

प्रश्न -116 छत्तीसगढ़ विधान सभा भवन का नामकरण किसके नाम पर किया गया है ?
(A) आराधना
(B) भावना
(C) साधना
(D) संवेदना

हम आशा करते है की आपको यह Chhattisgarh Gk Questions Answer जरुर पसंद आये होंगे कृपया आप हमें कमेंट करके जरूर बताये और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। और अगर आप इन प्रश्नों की pdf Download करना चाहते है तो आप हमारे Telegram group से जुड़ जाइये Telegram से जुड़ने लिंक हमने नीचे दी है

ये भी पढ़ें

Leave a Comment